**रामशहर (सोलन), यशपाल ठाकुर/21 जुलाई 2025:**
जिला सोलन की तहसील रामशहर के अंतर्गत आने वाले परगना मलोन की ग्राम पंचायत कोहू उपरला में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार 20 जुलाई से जारी मूसलधार बारिश के चलते आज सुबह एक आमजन के प्रयोग में आने वाला महत्वपूर्ण पैदल मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
यह रास्ता स्थानीय निवासी **रतनलाल पुत्र श्री बुधराम** के रिहायशी मकान के पीछे से होकर गुजरता है। रास्ता टूटने से जहां गांव वालों का आना-जाना पूरी तरह से रुक गया है, वहीं रतनलाल के मकान पर भी गंभीर खतरा मंडराने लगा है। रतनलाल का कहना है कि उनका मकान अब कमजोर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने रात भर अपने पड़ोसी के घर में शरण ली क्योंकि घर में रहना सुरक्षित नहीं रह गया था।
रतनलाल ने ग्राम पंचायत, प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने और उनके मकान को गिरने से बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि यह उनका एकमात्र रिहायशी मकान है, जिसे उन्होंने वर्षों की मेहनत और मजदूरी से बनाया है। उनके पास न तो कोई दूसरा घर है और न ही कोई विकल्प।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
