स्वतंत्र हिमाचल
सोलन/यशपाल ठाकुर
दिनांक 23 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे परगना रामपुर के ग्राम दिग्गल में "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी होंगे।
इस अवसर पर विधायक अवस्थी क्षेत्र की कई महत्त्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिन योजनाओं का उद्घाटन प्रस्तावित है, उनमें शामिल हैं:
शहीद प्रदीप आयुष मंदिर, पंडल पशु औषधालय, दिग्गल,पंडल देव राजा मंदिर लिंक रोड,चंबे की बाईं लिंक रोड,दिग्गल धर्माणा लिंक रोड,बलसी लिंक रोड उद्घाटन समारोह के पश्चात विधायक श्री अवस्थी स्थानीय नागरिकों से भेंट करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर ही समाधान का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस युवा मोर्चा अर्की के अध्यक्ष विकास (विक्की), ग्राम पंचायत बदोखरी के उपप्रधान रंजीत ठाकुर, एवं अन्य स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार कर ली गई है।
उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा श्री संजय अवस्थी जी का गर्मजोशी से स्वागत करें।
