स्वारघाट में 60 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक गिरफ्तार

Swatantra Himachal
0

 


बिलासपुर://यशपाल ठाकुर 



स्वारघाट थाना पुलिस टीम ने कुलाड़ी-नालागढ़ निवासी एक 22 वर्षीय युवक से 60 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली पुलिस टीम ने फोरलेन सड़क पर करमाला बस ठहराव पर वर्षाशालिका के नीचे बैठे एक युवक को देखा। पुलिस टीम को देख कर युवक कुछ घबरा गया। 



पुलिस टीम को शक हुआ व टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को यह चिट्टा मिला। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि स्वारघाट पुलिस थाना में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top