मोबाइल व नशे की लत का शिकार होने से अपराध की ओर अग्रसर हो रहा युवा: हंसराज
भियूंखरी में कमल शर्मा टैंट हाउस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
नालागढ़: योगेश शर्मा
नालागढ़ के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र परगना मलौन के भियूंखरी में स्व कमल शर्मा टैंट हाउस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा खेल कमेटी भियूंखरी द्वारा आयोजित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरि चेतनानंद कत्था उद्योग के मालिक प्रवीण कुमार द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राणा 11 भियूंखरी व कोहू के बीच खेला गया। जिसमें राणा 11 भियूंखरी कि टीम ने कोहू को हराकर जीत हासिल की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर प्रवीण कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मासिक क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें भाग ले रही है।
जानकारी देते हुए मैच के आयोजक हंसराज पराशर ने बताया कि आज के समय में युवा मोबाइल व नशे की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। मोबाइल व नशे की लत का शिकार होने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ नीम चंद(गोला), हरीश कुमार, रामलोक, चिंतामणि और युवा खेल कमेटी के सदस्य विक्रम,जसपाल, विजयपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
