"बच के रहना... बम से टपका दूंगा" – हिमाचल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को एक छात्र ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी बोर्ड के आधिकारिक ईमेल पर भेजी गई, जिसमें छात्र ने लिखा कि उसे 2024 की परीक्षा में फेल किया गया था और अब वह बदला लेने के लिए बोर्ड की बिल्डिंग को बम से उड़ा देगा।
ईमेल "शिवांक" नाम से भेजा गया और सबजेक्ट में लिखा था – "बच के रहना बम से टपका दूंगा…"। मेल में आगे लिखा गया – "एचपी बोर्ड, तुम तो गए… मेरे रिजल्ट में फेल किया था ना, अब गए तुम। गुडबाय एंड सी यू अगेन। समझ आया?"
बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने ईमेल मिलने की पुष्टि की है और कहा कि शनिवार को धर्मशाला पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में पहली बार हुआ है कि शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
फिलहाल, पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
