मुख्य चिट्टा सप्लायर चढ़ा एसआईयू टीम के हत्थे

Swatantra Himachal
0



महेश शर्मा, सुंदरनगर

 पुलिस की उपमंडलीय एसआईयू टीम ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत रविवार शाम को डैहर में नाके के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को 10 ग्राम चिट्टा के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों में एक ढाबन क्षेत्र में चिट्टा का मुख्य सप्लायर शामिल है। जो पिछले कुछ समय से पुलिस के निशाने पर था और रविवार को हत्थे चढ़ गया। पुलिस के एस.आई.यू. दल ने दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया है।



 जहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की उपमंडलीय एस.आई.यू. टीम ने ए.एस.आई. दौलत राम के नेतृत्व में जिसमें मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी सतीश कुमार व कुलदीप इत्यादि शामिल रहे ने डैहर फोरलेन पर नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने एक स्कूटी एचपी 82-9366 को जांच के लिए रोका। स्कूटी सवार युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनसे 10 ग्राम चिट्टा

बरामद किया। जिस पर पुलिस ने स्कूटी सवार ढाबन का मुख्य चिट्टा सप्लायर भूप सिंह उर्फ सोनू (36)पुत्र पलस राम निवासी गांव व डाकघर ढाबन तहसील बल्ह तथा सुनील कुमार (26) पुत्र चमन लाल निवासी गांव व डाकघर स्यांजी तहसील बल्ह को हिरासत में और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने 10 ग्राम चिट्टा सहित दो युवकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top