जोगिंद्रनगर में दो अलग मामलों में 38 पेटियां अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Swatantra Himachal
0

 

जोगिंद्रनगर पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब की कुल 38 पेटियां बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने घट्टा में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी की तलाशी के दौरान कुल 17 पेटियां अवैध शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने सरवन कुमार पुत्र हिमाल चंद, निवासी गांव घमरेड़, डाकघर जलपेहड़, तहसील जोगिन्दर नगर को मौके पर गिरफ्तार किया।



वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर बीड़ रोड के समीप जब पंजाब नम्बर की हुंडई वरना को चैक किया, तो कार में से अवैध शराब की 21 पेटियां बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने कुलदीप सिंह पुत्र जगत राम, निवासी सतनामपुरा, फगवाड़ा, पंजाब और परमिंदर पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी मलघोटा, तहसील बैजनाथ को मौके पर गिरफ्तार किया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top