लोहारघाट में विशाल दंगल का आयोजन

Swatantra Himachal
0

 लोहारघाट/यशपाल ठाकुर 


दंगल कमेटी लोहारघाट और स्थानीय जनता के सहयोग से 10 .06 2025 तारीख को सवाल और 11.o6.2025 तारीख को विशाल दंगल का आयोजन होगा यह जानकारी दंगल कमेटी लोहारघाट द्वारा दी गई यह दूसरा विशाल दंगल होने जा रहा है



 कमेटी सदस्यों और स्थानीय जनता ने सभी पहलवानों और स्थानीय जनता से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस दंगल की शोभा को बढ़ाएं तथा सभी पहलवान और स्थानीय जनता 10.06.2025 तारीख सवाल को भी सादर आमंत्रित है यह विशाल दंगल ठीक 1:00  बजे शुरू कर दिया जाएगा दंगल कमेटी लोहारघाट इस विशाल दंगल की पूरी रूपरेखा तैयार करेगी इस दंगल के मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल जगोता हमारे इलाके के बहुत बड़े समाजसेवी और व्यवसायी है साथ में उनके छोटे भाई श्री सुरेश जगोता शिरकत करेंगे और इस दंगल की शोभा को बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में भारतीय कबड्डी टीम के सुपरस्टार श्री अजय ठाकुर जी भी उपस्थित होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top