कावड़ यात्रा कर जल लेकर पहुंचे कावड़ियों का लोहारघाट में जोरदार स्वागत

Swatantra Himachal
0

सोलन/यशपाल ठाकुर 


 परगना मलोन क्षेत्र से सावन के पवित्र अवसर पर कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु आज हरिद्वार से गंगाजल लेकर लोहारघाट पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत दृश्य भावनात्मक और भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहा।



कांवड़ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने 15 जुलाई 2025 को हरिद्वार से गंगा जल भरकर यात्रा शुरू की थी और लगातार पैदल चलते हुए आज 22 जुलाई को अपने गंतव्य लोहारघाट पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा लगभग 400 किलोमीटर की रही, जिसे उन्होंने भोलेनाथ की कृपा और श्रद्धा के साथ पूरा किया।


श्रद्धालुओं ने बताया कि वे आज रात्रि विश्राम के लिए काली माता मंदिर, लोहारघाट में ठहरेंगे और कल अपने-अपने निवास स्थान पर जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सनातन और हिंदू धर्म की परंपराओं को जीवंत रखने का एक सशक्त माध्यम भी है। यह युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनती है।


इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होने वालों में नरेंद्र शर्मा (रेला), मनोज शर्मा (स्याज), हुक्म चंद शर्मा (सरसा), और मुकेश कुमार (जयनगर) शामिल रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस यात्रा को पूर्ण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top