लोहारघाट /यशपाल ठाकुर
भाजपा मंडल जयनगर के अंतर्गत आने वाले दिगल जॉन में संघ की दृष्टि से मान खंड में 21 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे :से 2:00 बजे: तक स्वयंसेवक संघ की ओर से संघ परिचय बैठक का आयोजन किया गया
भाजपा मंडल जयनगर के महामंत्री राजकुमार शर्मा की देख रेख में इस बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु मानकर संघ ने 100 वर्षों की अपनी यात्रा पूर्ण की है
इस बैठक में दिगल खंड के वरिष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं सहित अनेको क्षेत्र वासियों ने इस संघ परिचय बैठक में भाग लिया और अपने -अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए जीना ही सही रूप से संघ का जीवन है तथा संघ का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है संघ की इस परिचय बैठक में दिगल खंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के 71 लोगों ने भाग लिया
.jpeg)
