सोलन/यशपाल ठाकुर
हिंदू सम्मेलन का आयोजन दिगल तहसील रामशहर जिला सोलन खण्ड मान में दिनांक 28 दिसंबर 2025 दिन रविवार को मनाया जाएगा यह हिंदू सम्मेलन स्थान दिगल शिव मंदिर में समय प्रता: 11:00 बजे मनाया जाएगा
यह जानकारी हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति दिगल खंड मान द्वारा दी गई हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति दिग्गल खंड मान द्वारा यह निवेदन किया गया है कि सभी परिवार सहित इस आयोजन में सादर आमंत्रित है तथा यह सम्मेलन हमारे क्षेत्र में गर्व की बात है इसलिए सभी जनता -जनार्दन इस आयोजन में जरूर पधारे आयोजन के तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है इसलिए इस आयोजन में सभी का आभार है l
