ग्राम पंचायत मलोंन में अंतरराज्यीय बैसाखी उत्सव का आयोजन

Swatantra Himachal
0

सोलन, यशपाल ठाकुर /11 अप्रैल — हिम कला संगम बिलासपुर की ओर से इस वर्ष भी अंतर-राज्यीय बैसाखी उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। यह आयोजन 12 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलोन खास, तहसील रामशहर, जिला सोलन में आयोजित होगा।

इस उत्सव की जानकारी देते हुए हिम कला संगम के अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से उच्च कोटि के कलाकार भाग लेंगे और अपनी लोक संस्कृति व कलाओं की प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश (कार्यालय बिलासपुर व सोलन), उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, ग्राम पंचायत क्यार कनत्या, मलोन खास, महिला मंडल मलोन और स्थानीय जनता के सहयोग से किया जा रहा है।



कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:

  • 12 अप्रैल को उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष होंगे वीरेंद्र कुमार (उप-प्रधान, ग्राम पंचायत मलोन) और मुख्य अतिथि होंगी गोदावरी (प्रधान, ग्राम पंचायत मलोन)।

  • 13 अप्रैल (रविवार) को अध्यक्षता करेंगे रघुराज पाराशर (प्रधान, ग्राम पंचायत क्यार कनत्या) और मुख्य अतिथि होंगे संतोष पटियाल (आईजी, विजिलेंस)।

  • 14 अप्रैल को अध्यक्ष होंगे हरिकृष्ण और मुख्य अतिथि होंगी कमलेश पवार (उपाध्यक्ष, जिला परिषद सोलन)।

  • 15 अप्रैल को अध्यक्ष होंगे रमेश चंद और मुख्य अतिथि होंगे रोशन लाल जगोता।

  • 16 अप्रैल को समापन समारोह में अध्यक्ष होंगे जगन्नाथ शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, जिला परिषद सोलन) और मुख्य अतिथि होंगे अर्की के विधायक संजय अवस्थी। अवस्थी बाहरी राज्यों से आए कलाकारों को सम्मानित करेंगे और स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।

बैसाखी उत्सव समिति के मुख्य अध्यक्ष कृष्ण लाल (फोरमैन) ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक मेले की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें संजोकर रखना हम सभी का कर्तव्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top