लोहारघाट /यशपाल ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी सोलन जिला के जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल 15 जून 2025 दिन रविवार को परगना मलोन में युवक मंडल कोहू तहसील रामशहर जिला सोलन में कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे
यह जानकारी युवक मंडल कोहू के प्रधान व भाजपा मंडल जयनगर के मंडल अध्यक्ष राजेश महाजन ने दी उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर रतन सिंह पाल खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे मंडल अध्यक्ष जयनगर राजेश महाजन ने कहा कि उसके पश्चात स्थानीय लोगों और वहां के पदाधिकारी से विशेष बैठक करेंगे मंडल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीयो व सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी इस विशेष बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए व आदरणीय जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल का भी मंडल जयनगर में पधारने पर स्वागत व आभार प्रकट करें
