भियुंखरी स्कूल में ट्रस्ट बनाएगा दो कमरे, 20 लाख होंगे खर्च
**नालागढ़ (विनोद कुमार):**
पिछले सात वर्षों से सरकारी मदद की आस लगाए बैठे भियुंखरी स्कूल के लिए राहत की खबर आई है। अब लुधियाना स्थित *माता बलविंद्र कौर चैरिटेबल ट्रस्ट* स्कूल भवन निर्माण का जिम्मा उठाते हुए यहां दो कमरों और एक बरामदे का निर्माण करवाएगा। इस निर्माण कार्य पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। भूमि पूजन के साथ कार्य का विधिवत शुभारंभ ट्रस्ट के हिमाचल समन्वयक योगेश शर्मा द्वारा किया गया।
### **2018 से घोषित था असुरक्षित भवन**
भियुंखरी का यह उच्च विद्यालय वर्ष 2018 में लोक निर्माण विभाग द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया था। उसके बाद से स्कूल को प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों और एक किराए के कमरे में स्थानांतरित कर किसी तरह शिक्षा जारी रखी गई थी। यहां पढ़ने वाले 70 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ था, क्योंकि न तो सरकार ने कोई बजट स्वीकृत किया और न ही शिक्षा विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया।
### **गरीब छात्रों के लिए वरदान बना ट्रस्ट**
स्कूल प्रबंधन की वर्षों की गुहार के बावजूद जब सरकार ने मदद नहीं की, तो माता बलविंद्र कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने हस्तक्षेप करते हुए स्कूल को नई उम्मीद दी। ट्रस्ट की चेयरपर्सन ने वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूल की स्थिति का जायज़ा लिया और तुरंत प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। ट्रस्ट के प्रदेश समन्वयक योगेश शर्मा ने भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया।
### **भविष्य में सौंदर्यीकरण की भी योजना**
स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश धीमान ने बताया कि भवन निर्माण के साथ-साथ ट्रस्ट ने स्कूल के सम्पूर्ण सौंदर्यीकरण का जिम्मा भी लिया है। उन्होंने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्रों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखदेव सहित समस्त ग्रामीणों ने ट्रस्ट की चेयरपर्सन हरलीन कौर और उनकी टीम का आभार जताया, जिन्होंने बिना किसी सरकारी सहायता के सामाजिक उत्तरदायित्व का यह कार्य संभाला।
