सोलन/यशपाल ठाकुर
– आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयनगर मंडल के दिग्गल में शहीद प्रदीप कुमार कौशल की प्रतिमा पर पुष्प–माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मश्कोह घाटी में 9 जुलाई 1999 को वीरगति प्राप्त करने वाले सेना के बहादुर सैनिक प्रदीप कुमार कौशल (जन्म: 25 सितम्बर 1976) को “हमें आप पर गर्व है” के उद्घोष के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद कुमार, जयनगर मंडल सोशल मीडिया सह‑संयोजक श्री विकास ठाकुर, B.L.A. अशोक कुमार (दिग्गल), बूथ पालक अशोक कुमार (पंदल) एवं B.LA. जगदीश उपस्थित थे।
सम्मान समारोह में सभी ने मिलकर शहीद की वीरता का स्मरण किया और उनके परिवार को सलाम भेजा। आयोजकों ने कहा कि शहीद कौशल का त्याग सदैव हमें देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

