साईं पंचायत में कल होगा 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम, जनसमस्याओं पर होगी चर्चा

Swatantra Himachal
0

 सोलन/यशपाल ठाकुर 


विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत साई के राजकीय माध्यमिक पाठशाला साईं तहसील अर्की जिला सोलन के प्रांगण में 29 जुलाई 2025 को प्रता: 11:00 बजे होगा विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में अर्की के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी जी उपस्थित होंगे 



यह जानकारी ग्राम पंचायत साईं के प्रधान श्री हरिराम ठाकुर तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश ठाकुर व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई प्रधान हरिराम ठाकुर ने कहा कि उस दिन विधायक संजय अवस्थी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे इन योजनाओं में राजकीय माध्यमिक पाठशाला साईं की बिल्डिंग का शिलान्यास, लिंक ल रोड साईं से पट्टा का शिलान्यास ,लिंक रोड सेहल से बागी का निबं पत्थर रखेंगे तत्पश्चात संजय अवस्थी स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे और लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे तथा मौके पर इन जन समस्याओं का निपटारा करने की कोशिश करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top