ऊना: 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

Swatantra Himachal
0


राकेश राणा( बंगाणा) ऊना -- उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में समाज में हर तरफ हुए परिवर्तन में आज अर्धांगिनी शब्द सुन कोई हैरानी नहीं होती बल्कि जो शिक्षा ग्रंथों में पत्नी महिमा बताई गई है आज उसके बिल्कुल उल्ट है। 



ताजा मामला सरवण सिंह पुत्र स्व० जीत राम निवासी गाव व डा० बहसाला तह० व जिला उना हि०प्र० ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरी पत्नी सवर्णी देवी अपने दोस्त के साथ 28.07.2025 को घर से चली गई और बेटे को भी साथ ले गई है। सरवण सिंह ने बताया कि मुझे शक है की राजेश कुमार सपुत्र प्यारे लाल गांव व डा० भदसाली जिला ऊना के साथ चली गई है। घर से जाते हुए उसका हुलियाः(- लम्बाई 5', रंग गेहुआ, शिक्षा 12वी, ) कपड़ों का रंग नीला सलवार कमीज व चप्पल पहनी है तथा गहने बगैरा साथ में ले गई है।

 ASI संजीव चन्देल की देखरेख में रपट गुमशुदगी दर्ज की गई है और आगामी कार्रवाई जारी है 

  हिमाचल में  प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं सामने आना नारी शक्ति की लज्जा और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा कर रही है कि भारत माता की पुत्री रूपी स्त्री आज किस दिशा में बढ़ रही है। आज के माहौल में जहां रिश्तों में कमी आई है बही अब बसे बसाए घरों का इस तरह से टूटना आम बात हो गई है। 


बुद्धिजीवी नारी शक्ति को जरूरत है आज अपनी साख पर उठे सवालों का हल करने की। नहीं तो आने वाले समय में लोग मां बहन पर भी विश्वास नहीं करेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top