रामशहर (यशपाल ठाकुर)
तहसील रामशहर के ग्राम सनेड में 13 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय दिव्य कथा का वाचन पूज्य स्वामी महामंडलेश्वर श्री हरि चैतन्यानंद जी महाराज के श्रीमुख से होगा।
आयोजन ग्राम सनेड निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी (पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य) श्री नंदलाल शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी देवी शर्मा, रामलाल शर्मा, श्रीमती भाग देवी शर्मा, अर्जुन शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, शेविंग शर्मा, श्रीमती कृष्णा देवी, राहुल शर्मा (जिला परिषद सदस्य), श्रीमती तनु शर्मा, विकास शर्मा, श्रीमती भगदई शर्मा तथा देवेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शर्मा परिवार ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुजन एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करें और पूज्य स्वामी श्री हरि चैतन्यानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति 19 नवम्बर को दोपहर 1 बजे सम्पन्न होगी।
