गगरेट (ऊना) – नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पंजाब के तरनतारन जिले के तीन नशा तस्करों को गगरेट क्षेत्र में हेरोइन (चिट्टा) की बड़ी खेप के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़ी गई खेप की कुल मात्रा 121.80 ग्राम है, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, ANTF की नॉर्दर्न रेंज को पाकिस्तान की सीमा पार से आने वाली इस हेरोइन खेप के हिमाचल प्रदेश तक पहुंचने की गोपनीय सूचना मिली थी। ASP राजिंदर जसवाल के नेतृत्व में एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई विकास अरोड़ा, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल सुमित कुमार व कांस्टेबल अमित कश्यप की एक विशेष टीम को हिमाचल–पंजाब सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को गश्त के दौरान टीम को अंबोटा–शिवबाड़ी मार्ग पर राजकीय बहुफ़तकनीकी संस्थान, अंबोटा के समीप खड़ी हिमाचल नंबर प्लेट वाली कार (HP 39 F 9168) संदिग्ध लगी। टीम ने तुरंत दबिश दी तो कार में सवार तस्कर घबरा गए। तलाशी लेने पर 121.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान—
-
पवन कुमार (पुत्र सुशांत प्रकाश), निवासी नूरड़ी अड्डा, जिला तरनतारन
-
हरि सिंह (पुत्र लाभ सिंह), निवासी पलासौर, जिला तरनतारन
-
हरसिमरन जोत (पुत्र सतनाम सिंह), निवासी पलासौर, जिला तरनतारन
ANTF के ASP राजिंदर जसवाल ने बताया कि बरामद हेरोइन मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत गगरेट पुलिस थाना में तहरीर देकर तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन पड़ताल की जा रही है।