दोनों होनहार छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवा कर मेरी मेहनत को सफल बनाया -- विरेन्द्र सिंह 

Swatantra Himachal
0

 राकेश राणा //बंगाणा

  जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार के दसवीं कक्षा (दस जमा दो, कॉमर्स) की छात्रा तारा कुमारी और मनीषा देवी ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) की इस वर्ष की दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कर स्कूल, माता‑पिता और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।


शिक्षक विरेन्द्र सिंह का योगदान:
कॉमर्स संकाय के वरिष्ठ शिक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों छात्राओं ने ने कक्षा दस जमा एक से ही सतत् कठिन परिश्रम शुरू कर दिया था। “जब दोनों ने कहा ‘सर, हम जी जान से मेहनत करेंगी’, तो मैंने भी संकल्प लिया कि उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं आने दूँगा।” उन्होंने यह भी बताया कि फाइनल परीक्षा शुरू होने से पहले उनका दृढ़ विश्वास था कि यह मेहनत रंग लाएगी।

प्रधानाचार्य की संतुष्टि:
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि व्यावसाय अध्ययन (Business Studies) संकाय में पिछले दो वर्षों से स्टाफ की कमी थी। “फिर भी विरेन्द्र सिंह ने लेखाशास्त्र (Accountancy) के साथ-साथ व्यवसाय अध्ययन में भी कठिन मेहनत करवाई, जिसका फल आज इन दोनों छात्राओं को बोर्ड मेरिट में स्थान पाकर मिला।”

अभिभावकों का सहयोग:
प्रधानाचार्य ने यह भी उल्लेख किया कि तारा और मनीषा के अभिभावक हर विद्यालय गतिविधि व प्रत्येक मीटिंग में सक्रिय रूप से शामिल होते रहे, जिससे छात्राओं को मनोबल और भी बढ़ावा मिला।

पिछला रिकॉर्ड:
इससे पहले भी कॉमर्स सत्र 2022–23 में दो छात्राओं ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान पाकर स्कूल का नाम रोशन किया था, लेकिन इस वर्ष की उपलब्धि ने विद्यालय के इतिहास में एक नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top